पटना,एजेंसी-23 मई। बिहार में सतारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) न केवल अपनी सरकार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के समर्थन से चलाएगी बल्कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के अब पूर्व मुख्यमंत्री और जद (यू) के नेता नीतीश कुमार पड़ोसी भी होंगे। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके नीतीश कुमार के रहने के लिए 7, सकरुलर रोड बंगले का चयन किया गया है। भवन निर्माण विभाग ने इस बंगले को नीतीश कुमार के नाम पर आवंटित कर दिया गया है। यह बंगला वर्तमान में राज्य के मुख्य सचिव अशोक कुमार सिंह का निवास था।
इसी सड़क पर 10, सर्कुलर रोड पर नीतीश कुमार के अब तक धुर विरोधी माने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू प्रसाद का आवास है। इस तरह देखा जाए तो अब लालू और नीतीश पड़ोसी होंगे। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व नीतीश कुमार के लिए 7, स्ट्रैंड रोड के बंगले को आवंटित किया गया था, लेकिन बाद में इसकी अधिसूचना रद्द कर दी गई।
जद (यू) के एक नेता के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री जल्द से जल्द एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री का सरकारी आवास छोड़ना चाह रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि अगले सोमवार को नीतीश कुमार मुख्यमंत्री का सरकारी आवास छोड़ देंगे।
भवन निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री आवास छोड़ देने के बाद नीतीश कुमार 2, स्टै्रंड रोड के एक बंगले में तब तक रहेंगे जब तक 7, सकरुलर रोड बंगले को सुरक्षा मानकों के आधार पर दुरुस्त नहीं कर लिया जाता है।