नई दिल्ली,एजेंसी-23 मई। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने 6 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। केजरीवाल ने आज फिर से मुचलका भरने से इंकार कर दिया जिस कारण कोर्ट ने दोबारा जेल भेज दिया। अपनी जिद्द के चलते अब केजरीवाल को 14 दिनों तक जुडिशल कस्टडी में ही रहना होगा।
वहीं गडकरी को भी कोर्ट ने 6 जून को पेश होने को कहा है। जज ने केजरीवाल को कहा कि उन्हें अपनी जिम्मेदारी दिखानी होगी क्योंकि बॉन्ड भरना कानूनी प्रक्रिया है और इसे मानना होगा। जब केजरीवाल को जेल से कोर्ट ले जाया तो उनके साथ उनकी पत्नी और कुमार विश्वास भी थे।
गौरतलब है कि केजरीवाल ने भाजपा नेता नितिन गडकरी द्वारा यहां एक अदालत में दायर किए गए आपराधिक मानहानि के मामले में जमानत के लिए मुचलका भरने से इंकार कर दिया, जिसके बाद उन्हें पटियाला हाऊस कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने के मामले में बुधवार को जेल भेजा गया था और आज उन्हें फिर से कोर्ट में ले जाया गया था जहां पर सोमनाथ भारती और भगवंत मान भी मौजूद थे।