नई दिल्ली,एजेंसी-23 मई। अफगानिस्तान के हेरात स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले की खबर है। भारतीय वाणिज्य दूतावास पर फायरिंग हो रही है। हमले में कुछ लोगों के मारे जाने की भी रिपोर्ट है। बताया गया है कि सुरक्षाबलों ने तीन हमलावर को मार गिराया है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि दूतावास में काम करने वाले सभी अधिकारी और कर्मचारी सुरक्षित हैं। विदेश सचिव सुजाता सिंह स्थिति पर नजर बनाए हुई हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हथियारबंद हमलावरों ने देर रात हमला किया। हमला अब भी जारी है। आइटीबीपी और अफगान सैनिक हमलावरों से मुकाबला कर रहे हैं।
अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास पर हमले की यह पहली घटना नहीं है। काबुल में कुछ साल पहले हुए हमले में लगभग 70 लोग मारे गए थे।
Check Also
बाढ़ से बेहाल है पूरा बिहार, अस्पताल से लेकर स्कूल तक सभी पूरी तरीके से हो गए जलमग्न
पूरा बिहार बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है. वैशाली जिला भी बाढ़ से बेहाल …