इस्लामाबाद,एजेंसी-22 मई | पाकिस्तान ने कहा है कि सोमवार को नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद वह भारत के साथ ‘सार्थक वार्ता’ की उम्मीद करता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ गुरुवार को यह निर्णय लेंगे कि वह मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे या नहीं।
विदेश विभाग की प्रवक्ता तसनीम असलम ने संवाददाताओं को बताया, “हम उम्मीद करते हैं कि नई सरकार के प्रभार ग्रहण करने के बाद भारत एवं पाकिस्तान के बीच सार्थक वार्ता शुरू की जा सकेगी।” उन्होंने कहा कि भारत ने सोमवार को नई दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए शरीफ को निमंत्रण भेजा है और इस बारे में आज निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि शरीफ किसी वजह से नई दिल्ली नहीं जा पाते हैं, तो प्रतिनिधि का चुनाव किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह सामान्य बात है और ऐसा करने से शिष्टाचार का उल्लंघन नहीं होगा। कूटनीतिक सूत्रों ने पूर्व में कहा था कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ नई दिल्ली के दौरे के बारे में फैसला संबंधित पक्षों से परामर्श के बाद करेंगे। भारत के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के सदस्य राष्ट्रों के नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता भेजा है। अफगानिस्तान, श्रीलंका और मालदीव ने समारोह में अपनी सहभागिता की पुष्टि भी कर दी है।