लखनऊ , मो इरफ़ान शाहिद | यू पी के रायबरेली जिले में एक व्यापारी की हत्या से नाराज भीड़ ने पुलिस चौकी में आगजनी की और वाहनों में तोड़फोड़ की और पलिसकर्मियों पर पथराव किया। इस हंगामे में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
Check Also
UP के साढ़े पांच लाख गरीबों का अपनी छत का सपना हो रहा पूरा, CM योगी ने सौंपी घर की चाबी….
उत्तर प्रदेश के साढ़े पांच लाख गरीबों का अपनी छत का सपना पूरा हो रहा …