गांधीनगर,एजेंसी-21 मई। देश के 14वें प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी बुधवार को अपराह्न् तीन बजे राज्यपाल को गुजरात के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंपेंगे। यह जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी। अपना इस्तीफा सौंपने ने पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायकों द्वारा अपने सम्मान में आयोजित विदाई भोज में शामिल होंगे। मोदी राज्य विधानसभा में मणिनगर का प्रतिनिधित्व करते हैं।
पार्टी सूत्रों ने कहा कि मोदी के इस्तीफा सौंपने के बाद भाजपा विधायक उनके उत्तराधिकारी का औपचारिक रूप से चुनाव करेंगे।
भाजपा ने हलांकि मोदी के उत्तराधिकारी की घोषणा नहीं की है, लेकिन पार्टी सूत्रों ने कहा है कि मोदी सरकार में राजस्व मंत्री आनंदीबेन पटेल का गुजरात की अगली मुख्यमंत्री बनना तय है।
विधायकों द्वारा औपचारिक रूप से चुने जाने के बाद नया नेता बुधवार शाम 6 बजे सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
नए मुख्यमंत्री को 22 मई को दिन में 12:39 बजे शपथ दिलाई जाएगी।
Check Also
शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …