नई दिल्ली,एजेंसी-20 मई | आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से उनके आवास पर मुलाकात की। यह जानकारी पार्टी के एक सूत्र ने दी।
सूत्र ने कहा, “वह दिल्ली में चुनाव के संबंध में उपराज्यपाल से मिलने गए हैं।”
दिल्ली में 14 फरवरी से राष्ट्रपति शासन लागू है, जिस दिन केजरीवाल ने विधानसभा में जनलोकपाल विधेयक पारित कराने में असफल रहने पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
आप राष्ट्रीय राजधानी में दोबारा चुनाव चाहती है।