नई दिल्ली,एजेंसी-20 मई | नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद मंगलवार को अपने संबोधन में कहा कि जिम्मेदारी के एक युग की शुरुआत हो गई है। संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद मोदी के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है।
संसद के केंद्रीय कक्ष में पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों व अन्य नेताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि लोकसभा में भाजपा को मिला बहुमत ‘आशा और विश्वास’ को मिला मत है। पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी ने कहा कि उन्हें भाजपा के ऊपर नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने पार्टी को लोकसभा चुनाव में मिली शानदार जीत का श्रेय संगठन की शक्ति को दिया। गुजरात के मुख्यमंत्री उस वक्त भावुक हो गए जब उन्होंने वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की बात का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने (मोदी) चुनाव में पार्टी का नेतृत्व कर कृपा की है। मोदी ने कहा, “कृपया कर कृपा शब्द का इस्तेमाल न करें। एक बेटा अपनी मां पर कृपा नहीं करता है। बेटा समर्पण के साथ काम करता है। मैं भाजपा को अपनी मां मानता हूं।