Friday , 11 October 2024
Home >> Breaking News >> मोदी दिल्ली पहुंचे, रोड शो शुरू

मोदी दिल्ली पहुंचे, रोड शो शुरू


BJP
नई दिल्ली,एजेंसी-17 मई | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी शनिवार को दिल्ली पहुंचे, जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जबरदस्त स्वागत किया। पार्टी समर्थकों ने उनके पक्ष में नारे लगाए। इसके बाद मोदी का वहां से रोड-शो शुरू हुआ। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मोदी के इंतजार में जमा हुए उत्साहित प्रशंसकों ने उनके बाहर आते ही स्वागत में शंखनाद किया, ढोल नगाड़े बजाए और मोदी की जय-जयकार की। मोदी ने भी हाथ हिलाकर भीड़ का अभिवादन किया।

दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों से विजयी हुए भाजपा सांसदों ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मोदी का स्वागत किया।

मोदी की कार जैसे ही हवाईअड्डे से बाहर को चली, उन्होंने कार की खिड़की से झांककर प्रशंसकों को विजय का निशान दिखाया।

इसके बाद मोदी का वाहन भाजपा मुख्यालय की ओर रवाना हो गया। उनके साथ स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के सुरक्षाकर्मी भी थे।

मोदी के समर्थक एवं पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पार्टी के झंडे थामे और मोदी का मुखौटा पहने हवाई अड्डे से भाजपा कार्यालय जाने वाली सड़क पर उनके स्वागत में खड़े हैं।


Check Also

शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *