नई दिल्ली,एजेंसी-16 मई | आम आदमी पार्टी (आप) के नेता योगेंद्र यादव ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जीत दिलाने के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई दी है।
यादव ने संवाददाताओं से यहां कहा, “मैं मोदी को बधाई देता हूं, क्योंकि जनता ने उनमें भरोसा जताया है।” उन्होंने कहा कि आप नेता अरविंद केजरीवाल की वाराणसी और कुमार विश्वास की अमेठी से हार निराशाजनक है।
यादव ने कहा, “यह हमारा पहला चुनाव था। इसलिए हम नहीं जानते थे कि हम हार जाएंगे। हमें देश में एक करोड़ से ज्यादा मत मिले हैं, और हमने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।”