नई दिल्ली,एजेंसी-16 मई। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में जीत पर बधाई दी है। पीएम ने मोदी को फोन पर बधाई दी है। मनमोहन सिंह कल अपने पद से इस्तीफा देंगे। पिछले 10 सालों से वो देश के प्रधानमंत्री हैं।
वहीं आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। यादव ने संवाददाताओं से कहा, कि मैं मोदी को बधाई देता हूं, क्योंकि जनता ने उनमें भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि आप नेता अरविंद केजरीवाल की वाराणसी और कुमार विश्वास की अमेठी से हार निराशाजनक है। यादव ने कहा, यह हमारा पहला चुनाव था। इसलिए हम नहीं जानते थे कि हम हार जाएंगे। हमें देश में एक करोड़ से ज्यादा मत मिले हैं, और हमने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
Check Also
शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …