नई दिल्ली,एजेंसी-16 मई। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात में रोड शो करेंगे। लोकसभा चुनाव के तहत 543 सीटों के लिए चल रही मतगणना में बीजेपी और उसके सहयोगी दल बढ़त बनाए हुए है। और रुझानों से साफ है कि एनडीए को जीत मिल सकती है।
मोदी फिलहाल गुजरात में ही मौजूद हैं। गुजरात सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, कि मोदी वडोदरा, अहमदाबाद और गांधीनगर में जनता के प्रति आभार प्रकट करेंगे। गुमोदी ने देशभर में 440 रैलियां और 5,000 जनसभाएं की थीं और तीन लाख किलोमीटर की यात्राएं कीं थीं। शुरुआती रूझानों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है।
Check Also
शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …