Thursday , 10 October 2024
Home >> Breaking News >> नतीजे से पहले ही पोस्टरों में मोदी बने प्रधानमंत्री!

नतीजे से पहले ही पोस्टरों में मोदी बने प्रधानमंत्री!


Modi
लखनऊ / मेरठ,एजेंसी-15 मई | भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के कुछ कार्यकर्ता 16वीं लोकसभा चुनाव के बाद के सर्वेक्षणों से इस कदर उत्साहित हैं कि चुनाव के नतीजे आने से पहले ही उन्होंने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री घोषित कर दिया। मेरठ में जगह-जगह लगे मोदी के पोस्टरों पर भाजपा को अब सफाई देनी पड़ रही है। उत्तर प्रदेश में मेरठ महानगर इकाई के कुछ उत्साही भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव के नतीजे आने का इंतजार करना भी जरूरी नहीं समझा। पोस्टर में साफतौर पर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री और भारत सरकार कहकर संबोधित किया गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में कई जगहों पर होर्डिग लगाकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने की बधाई तक दे डाली है। इन होर्डिग में मोदी के अलावा प्रदेश अध्यक्ष डा़ॅ लक्ष्मीकांत वाजपेयी और सांसद राजेंद्र अग्रवाल की तस्वीरें भी हैं। निवेदक के तौर पर बिजेंद्र गुप्ता उर्फ पप्पू बिल्डर की तस्वीर छपी है। ऐसे में सवाल यह है, कि यदि नतीजे उलट या अलग हुए तो इन होर्डिग के लिए पप्पू बिल्डर के साथ-साथ पार्टी की भी भद्द पिटने का ठीकरा किसके माथे पर फूटेगा। ये होर्डिग दिल्ली रोड, दिल्ली चुंगी, रेलवे रोड, जगदीश मंडप के निकट बच्चा पार्क सहित कई सारे स्थानों पर लगाए गए हैं।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी हालांकि अब मुद्दे पर सफाई रहे हैं। उन्होंने कहा, “मुझे ऐसे होर्डिग लगने की सूचना मिली थी। मैंने इन्हें हटाने को कहा है, क्योंकि न तो अभी भाजपा जीती है और न ही नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं।”उन्होंने कहा कि इस तरह के घटनाक्रम को स्वीकार नहीं किया जा सकता। वाजपेयी ने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि 16 मई तक नतीजे आने का इंतजार करें और उसके बाद अपना हर्ष व्यक्त करें।


Check Also

शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *