लखनऊ,एजेंसी-15 मई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी मतगणना के एक दिन बाद काशी पहुंचेंगे। 17 मई को वह काशी में बाबा भोलेनाथ के दर्शन करेंगे और गंगा घाट पर पूजा-अर्चना भी करेंगे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बताया कि मोदी का वाराणसी जाने का कार्यक्रम बन चुका है। वह 11 बजे हवाई अड्डे पर उतरेंगे और फिर वहां से काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे।
उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद मोदी गंगा घाट भी जाएंगे, जहां वह गंगा पूजन करेंगे और फिर वहां से वह कार्यालय पहुंचेंगे।
भाजपा सूत्रों के अनुसार, पार्टी 17 मई को वाराणसी में भव्य रोड शो निकालने की तैयारी में जुटी है। मोदी के हवाई अड्डे से पार्टी कार्यालय पहुंचने तक विजय जुलूस निकलेगा और वह अपनी ओर से वाराणसी के मतदाताओं का आभार प्रकट करेंगे।