Friday , 11 October 2024
Home >> Breaking News >> शीर्ष नेताओ की भूमिका को लेकर भाजपा में चिंतन मनन का दौर

शीर्ष नेताओ की भूमिका को लेकर भाजपा में चिंतन मनन का दौर


BJP

नई दिल्ली,एजेंसी-14 मई। एग्जिट पोल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन. राजग. को पूर्ण बहुमत मिलने के आसार के बाद वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और डा. मुरली मनोहर जोशी की सरकार में भूमिका को लेकर गहन चिंतन मनन हो रहा है।
श्री आडवाणी के करीब समझे जाने वाली और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज से भी पार्टी के वरिष्ठ नेता बातचीत कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार पार्टी चाहती है कि सरकार के गठन की विधिवत प्रक्रिया शुरू होने से पहले शीर्ष नेताों की भूमिका तय हो जाये जिससे कि बाद में किसी तरह की अडचन या विवाद पैदा न हो। इसके लिए वरिष्ठ नेताों की परस्पर मुलाकातों का सिलसिला मंगलवार से ही जारी है।


Check Also

PM मोदी श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती पर एक खास स्मारक सिक्का करेंगे जारी…

 पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125 वीं जयंती के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *