Tuesday , 8 October 2024
Home >> Breaking News >> EXIT POLL का असर,24000 के करीब सेंसेक्स

EXIT POLL का असर,24000 के करीब सेंसेक्स


Share
मुंबई,एजेंसी-13 मई। भारत के शेयर बाजार में आज भी धमाकेदार शुरुआत जारी है. एनडीए को पूरा बहुमत मिलने की उम्मीद ने बाजारों में जोश सा भर दिया है. एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए को बहुमत की खबर के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल है. बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 370.91 अंक बढ़कर 23,921.91 अंक के नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 7,116.20 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंचा. वहीं सोमवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 556.77 अंकों की तेजी के साथ 23,551.00 पर और निफ्टी 155.45 अंकों की तेजी के साथ 7,014.25 पर बंद हुआ था.

वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी 1 फीसदी और ऑयल एंड गैस शेयर 2 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. पावर, कैपिटल गुड्स, रियल्टी शेयर 2-1.5 फीसदी चढ़े हैं. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो, तकनीकी, आईटी शेयर 0.8-0.6 फीसदी मजबूत हैं. बैंक, एफएमसीजी, हेल्थकेयर शेयरों में 0.5-0.3 फीसदी की बढ़त है.

निफ्टी शेयरों में ओएनजीसी करीब 5 फीसदी और एनटीपीसी करीब 3.5 फीसदी उछले हैं. बीपीसीएल, बीएचईएल, डीएलएफ, एलएंडटी, टाटा पावर, गेल, पावर ग्रिड, एमएंडएम, भारती एयरटेल, अंबुजा सीमेंट्स 2.5-1.5 फीसदी चढ़े हैं. वहीं दिग्गजों में कोल इंडिया, हिंडाल्को, पीएनबी, एक्सिस बैंक, यूनाइटेड स्पिरिट्स 1-0.2 फीसदी गिरे हैं.


Check Also

रेलवे ने इन पदों के लिए निकाली बंपर भर्तियां, करे अप्लाई

रेलवे भर्ती सेल उत्तर मध्य रेलवे की 1664 एसीटी अपरेंटिस रिक्तियों के लिए आवेदन अवधि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *