नई दिल्ली,एजेंसी-12 मई। 16 मई यानी चुनावी नतीजों की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, सट्टा बाजार में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लेकर शंकाएं गहराने लगी हैं। मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे या नहीं, इस पर सटोरियों का भरोसा अब डगमगाने लगा है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले तक सटोरिये मोदी को पक्के तौर पर अगले प्रधानमंत्री के रूप में देख रहे थे।
उधर, वाराणसी में केजरीवाल ने जबर्दस्त प्रचार अभियान चलाकर मोदी का भाव कम कर दिया है। यहां पर होने वाले कड़े मुकाबले को देखते हुए मोदी की कीमत में गिरावट आई है। हालांकि, गुजरात में मोदी का भाव अभी भी काफी ज्यादा है।
दिल्ली के एक सटोरिये की मानें तो करनाल और इलाहाबाद के सट्टा बाजार में यह चर्चा गरम है कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने की संभावना कमजोर पड़ रही है। उसका कहना है कि चुनाव शुरू होने से पहले तक सट्टा बाजार में मोदी का भाव काफी बढ़ा था, लेकिन जैसे-जैसे मतदान होते गए उनका भाव कम होता गया। यानी सटोरियों की नजर में मोदी पिछड़ते नजर आ रहे हैं।