लखनऊ,एजेंसी-10 मई। भाजपा और चुनाव आयोग एक दूसरे से मिले हैं। केवल जनता को मूर्ख बनाने के लिए भाजपा चुनाव आयोग पर आरोप मढ़ रह है। मायावती की भाजपा से साठगाठ है। चंदौली में आज पत्रकारों से बातचीत में आजम खां ने कहा कि मायावती गुजरात में स्वयं जाकर मोदी के लिए वोट माग चुकी है। श्री खा ने दावा किया कि देश में तीसरे मोर्चे की ही सरकार बनेगी, जिसमें सपा अहम रोल निभाएगी और मुलायम सिंह प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने मीडिया पर भी चुटकी ली और कहा कि मोदी के वाराणसी में केवल कवरेज दिया। बाद में उसने अब दूसरों (राहुल गाधी)पर भी वह नजरें गड़ाई है।
Check Also
PM मोदी श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती पर एक खास स्मारक सिक्का करेंगे जारी…
पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125 वीं जयंती के …