Friday , 11 October 2024
Home >> Breaking News >> राहुल गांधी के राेड शो से खफा बीजेपी, चुनाव आयोग पर साधा निशाना

राहुल गांधी के राेड शो से खफा बीजेपी, चुनाव आयोग पर साधा निशाना


BJP Arun

वाराणसी,एजेंसी-10 मई। वाराणसी में एक ओर जहां राहुल गांधी का रोड शो जारी है तो वहीं बीजेपी इस रोड शो के जरिए चुनाव आयोग पर निशाना साधने से नहीं चूक रही है। बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता अरुण जेटली ने एक बार फिर से चुनाव आयोग पर हमला बोला है। अरुण जेटली ने चुनाव आयोग से सवाल किया है कि जब नरेंद्र मोदी को चुनाव आयोग की ओर से कोई इजाजत नहीं मिली तो फिर भला राहुल गांधी को चुनाव आयोग ने कैसे और क्‍यों इस रोड शो की इजाजत दी गई। जेटली ने चुनाव आयोग पर नरेंद्र मोदी की वाराणसी रैली न होने देने के लिए राजनीतिक तौर पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया है। अरुण जेटली के मुताबिक सुरक्षा का मुद्दा सिर्फ बीजेपी पर ही लागू होता है।

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी को वाराणसी के रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से यहां के बेनियाबाग इलाके में रैली करने से मना कर दिया गया था। बेनियाबाग वाराणसी का ग्रामीण इलाका है। यह वाराणसी शहर से बाहर है लेकिन वाराणसी संसदीय क्षेत्र में आता है। जिस समय मोदी को रैली और गंगा आरती की इजाजत देने से मना किया गया था उस समय अरुण जेटली ने अमित शाह के साथ आयोग के खिलाफ एक धरना प्रदशर्न किया था। इसके साथ ही बीजेपी की मीनाक्षी लेखी ने भी इस फैसले का विरोध किया है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि मोदी को अगर गुजरात पुलिस की ओर से पूरी तफ्तीश के बाद ही इस रैली के लिए मंजूरी न देने का फैसला किया गया था। हालांकि बीजेपी ने कांग्रेस के इस दावे को पूरी तरह से गलत करार दिया है।


Check Also

शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *