नई दिल्ली,एजेंसी-8 मई | संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के प्रमुख के रूप में 10 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद पद छोड़ने से एक दिन पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह देश के नाम विदाई भाषण देंगे। मनमोहन सिंह लोकसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा के अगले दिन 17 मई को पद से इस्तीफा दे देंगे। एक दशक तक सफलतापूर्वक संप्रग सरकार चलाने के बाद उन्होंने साल की शुरुआत में सेवानिवृत्ति की घोषणा की थी।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने आईएएनएस को बताया, “यह देश के नाम संबोधन जैसा कुछ होगा। उनके भाषण को तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।” प्रधानमंत्री ने अपना अंतिम व अपने 10 वर्ष के कार्यकाल का तीसरा प्रेस सम्मेलन तीन जनवरी को संबोधित किया था। उन्होंने सम्मेलन के दौरान राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा की थी।