आजमगढ़,एजेंसी-8 मई | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्य प्रचारक नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को निर्वाचन आयोग पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। मोदी ने कहा कि आयोग अपना काम ठीक ढंग से नहीं कर रहा है इसीलिए पिछले चरणों के दौरान कई जगहों से गडबड़ी की शिकायतें आई हैं। आजमगढ़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने ये बातें कहीं। मोदी ने कहा कि आयोग को 24 अप्रैल को बताया गया था कि कई जगहों पर मतदान के दौरान गड़बड़ी फैलाए जाने की कोशिश हो रही है।
मोदी ने कहा, “निर्वाचन आयोग को पहले ही चेतावनी दे दी गई थी लेकिन वह पूरी तरह से पक्षपात कर रहा है। पिछले तीन चरणों के चुनाव के दौरान उप्र और बिहार में कई जगह गड़बड़ियां हुईं और आयोग मूकदर्शक बना रहा।” आजमगढ़ की चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए मोदी ने कहा कि इस बार का चुनाव देश में नई आशा और उम्मीद लेकर आया है। मोदी ने कहा, “इस बार का चुनाव महज चुनाव नहीं है। इस बार यह चुनाव 125 करोड़ लोगों की उम्मीदों और आशाओं का चुनाव है।” मोदी ने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा ) पर भी जमकर हमला बोला। मोदी ने कहा कि दिल्ली में ‘मां-बेटे’ की सरकार और उप्र में ‘बाप-बेटे’ की सरकार है। ये दोनों उप्र में दोस्ती करते हैं और दिल्ली में नूराकुश्ती करते हैं। मोदी ने कहा, “पिछले 10 वषरें के दौरान ‘मां-बेटे’ की सरकार ने देश के लोगों के साथ धोखा किया है। इन्हें न युवाओं की, न किसानों की और न ही महिलाओं की चिंता है।मोदी ने कहा कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव अपनी इज्जत बचाने के लिए आजमगढ़ आए हैं। कांग्रेस, सपा और बसपा तीनों मिलकर सिर्फ उन्हें रोकने का काम कर रहे हैं, इनके पास और कुछ काम नहीं बचा है।