वाराणसी,एजेंसी-7 मई। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की गुरुवार आठ मई को वाराणसी के बेनियाबाग मैदान में होने वाली जनसभा की अनुमति नहीं। बुधवार को दोपहर 2.55 पर स्थानीय पुलिस की रिपोर्ट मिलने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी प्रांजल यादव ने तीसरे पहर 3.17 पर स्थानीय भाजपा इकाई को टेलीफोन कर सूचित किया कि सुरक्षा कारणों से बेनियाबाग में जनसभा करने की अनुमति नहीं दी जा सकती, रामनगर या अन्यत्र कहीं दूसरा मैदान देख लें।
इसके पूर्व इस तरह की चर्चा होने पर वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली ने मीडिया से कहा कि कोई प्रत्याशी अपने संसदीय क्षेत्र में कहीं भी जनसभा कर सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी यदि अनुमति नहीं देंगे तो भाजपा जाएगी चुनाव आयोग में।
दरअसल फुटबालरों की नर्सरी रहा बेनियाबाग का पुराना व ऐतिहासिक मैदान अल्पसंख्यक बहुल आबादी के बीच स्थित है। 91-92 में यहां भाजपा नेता व अभिनेता शत्रुध्न सिन्हा की सभा के बाद उपद्रव हो गया था और तब से ही इस मैदान पर भाजपा की जनसभाएं अघोषित रूप से प्रतिबंधित कर दी गई थीं।
गौरतलब है कि वाराणसी में 12 मई को मतदान है और नरेंद्र मोदी को इस सीट पर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल व कांग्रेस के अजय राय टक्कर दे रहे हैं।
Check Also
शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …