जोधपुर,एजेंसी-7 मई। दुष्कर्म के आरोपी प्रवचनकार आसाराम ने सेशन न्यायालय और हाईकोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है।
इस याचिका पर 9 मई को सुनवाई होगी। आसाराम की दो जमानत याचिकाएं हाईकोर्ट व तीन जमानत याचिकाएं सेशन कोर्ट खारिज कर चुका है। आसाराम ने पीडिता की उम्र को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है।
आसाराम का कहना है कि पीड़िता बालिग है। ऐसे में उनके खिलाफ पॉक्सो के तहत अपराध नहीं बनता। राजस्थान हाईकोर्ट ने पीड़िता से जिरह से पहले उसके माता-पिता के मुख्य परीक्षण के बयान करवाने संबंधी प्रार्थना पत्र खारिज किए जाने के आदेश को चुनौती देने वाली आरोपी पक्ष की याचिका भी खारिज कर दी है।
आसाराम की अनुपस्थिति में भी पीड़िता से जिरह करने के सेशन न्यायालय (जोधपुर जिला) के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई मंगलवार को नहीं हो पाई। सेशन न्यायालय ने अभियोजन का यह प्रार्थना पत्र स्वीकार कर लिया था।