नई दिल्ली,एजेंसी-5 मई। अभिनेत्री प्रीति जिंटा का नरेंद्र मोदी की तारीफ करना उन्हीं के परिवार को पसंद नहीं आया। प्रीति जिंटा ने बनारस में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी, लेकिन उनकी मां का कहना है कि प्रीति ने मोदी के बारे में कुछ नहीं कहा। प्रीति जिंटा का परिवार कांग्रेस से जुड़ा हुआ हूं।
प्रीति जिंटा हाल में बनारस गई थीं और उन्होंने वहां कहा था, ‘मैं उनकी (मोदी) बड़ी फैन हूं। मुझे उम्मीद है कि वो जीतेंगे। उन्हें प्रचार की जरूरत नहीं हैं, मैं बस ईश्वर से प्रार्थना करने आई हूं।’
प्रीति की मां नीलप्रभा जिंटा ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में इन खबरों का खंडन करते हुए कहा, ‘मेरी बेटी बनारस में मेरे साथ थी। प्रीति ने मोदी के बारे में बात नहीं की। उसने सिर्फ लोगों से वोट डालने की अपील की थी।’ उन्होंने यह भी कहा कि उनका परिवार कांग्रेस से जुड़ा हुआ है, लेकिन किसी ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया।
प्रीति जिंटा के मामा यशवंत छाजटा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह खास माने जाते हैं। छाजटा हिमाचल शहरी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष हैं।
प्रीति जिंटा ने इस मामले में ट्वीट करके भी सफाई दी है कि मैंने किसी राजनीतिक पार्टी के लिए प्रचार नहीं किया। ये मेरी निजी यात्रा थी। मीडिया ने मुझसे केबीसी जैसे सवाल पूछने शुरू कर दिए।
Check Also
शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …