Friday , 11 October 2024
Home >> Breaking News >> नरेंद्र मोदी आज अमेठी में, स्मृति के लिए करेंगे प्रचार

नरेंद्र मोदी आज अमेठी में, स्मृति के लिए करेंगे प्रचार


BJP
अमेठी,एजेंसी-5 मई। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आज 5 मई को अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मोर्चा ले रहीं स्मृति ईरानी के पक्ष में प्रचार करने वहां जाएंगे।

अमेठी सीट के लिए 7 मई को मतदान होगा और मोदी की 5 तारीख की रैली को भव्य बनाने के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। मोदी के अलावा लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली भी स्मृति के लिए प्रचार करेंगे।

दो बार से अमेठी से सांसद राहुल गांधी इस बार त्रिकोणीय मुकाबले में हैं। स्मृति के अलावा वहां से आम आदमी पार्टी के कुमार विश्वास भी कांग्रेस उपाध्यक्ष के विरूद्ध मोर्चा खोले हुए हैं। राहुल के पक्ष में उनकी बहन प्रियंका गांधी पिछले कुछ समय से वहां जोरदार प्रचार कर रही हैं। कल ही उन्होंने राहुल के साथ रोड शो किया है।

अमेठी का नेहरू गांधी परिवार से पुराना रिश्ता रहा है जहां की लोकसभा सीट का जवाहरलाल नेहरू, राजीव गांधी और सोनिया गांधी प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

2004 और 2009 के लोकसभा चुनावों को भारी मतों से जीतने के बाद 2012 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस को इस लोकसभा क्षेत्र में आने वाली पांच में से तीन विधानसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा था।


Check Also

PM मोदी श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती पर एक खास स्मारक सिक्का करेंगे जारी…

 पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125 वीं जयंती के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *