नई दिल्ली,एजेंसी-3 मई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निष्कासित नेता जसवंत सिंह ने शुक्रवार का कहा कि दोबारा पार्टी में शामिल होने का उनका कोई इरादा नहीं है भले ही पार्टी उन्हें शामिल करने की इच्छा ही क्यों न प्रकट करे। यहां प्रेस से मिलिए के दौरान यह पूछे जाने पर कि भाजपा में फिर से शामिल होने के न्योते पर वे विचार कर सकते हैं या नहीं के जवाब में जसवंत ने कहा, “”मैं भाजपा में नहीं जा रहा।””
उन्होंने कहा कि वे अब एक “स्वतंत्र” नेता हैं, लेकिन वे कोई स्वतंत्र राजनीतिक पार्टी भी गठित नहीं करने जा रहे हैं। पूर्व रक्षा एवं विदेश मंत्री ने कहा कि वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को कुछ मुद्दों पर आधारित समर्थन देंगे, लेकिन ऎसा ही समर्थन कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन या तीसरे मोर्चे को भी मिल सकता है।
Check Also
PM मोदी श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती पर एक खास स्मारक सिक्का करेंगे जारी…
पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125 वीं जयंती के …