नई दिल्ली,एजेंसी-2 मई। दिल्ली पुलिस फिरोजशाह कोटला मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों के आयोजन के लिए हर लिहाज से तैयार है। कोटला में तीन मई से आईपीएल-7 के पांच मैच खेले जाएंगे। दिल्ली पुलिस ने इसके लिए व्यापक सुरक्षा और यातायात इंतजाम किए हैं। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यहां 3, 5, 7, 10 और 19 मई को होने वाले पांच मुकाबलों के लिए यातायात नियमावली जारी कर दी गई है।
दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त (यातायात) अनिल शुक्ला ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस ने मैचों के दौरान स्टेडियम और उसके आसपास के इलाकों के लिए विस्तृत यातायात नियम तय किए हैं। इसमें पार्किंग, पदचालकों की स्थिति और सुरक्षा व यातायात मार्गो में परिवर्तन शामिल हैं।’
यातायात नियमावलि में कहा गया है कि आम वाहनों के लिए कोई पार्किंग स्थान नहीं बनाया गया है जबकि लेबल लेकर चलने वाली गाड़ियों के लिए पार्किंग की सीमित व्यवस्था होगी। दर्शक अपने वाहन माता सुंदरी पार्किंग व शांति वन पार्किंग में खड़ी कर सकते हैं।