लखनऊ,एजेंसी-2 मई | कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार से दो दिन के अमेठी दौरे पर पहुंचेंगे। वह नुक्कड़ सभाओं और रोड शो के जरिये अपने लिए प्रचार करेंगे। अमेठी में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर राहुल की टक्कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी स्मृति ईरानी और आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार कुमार विश्वास से है।
कांग्रेस पदाधिकारियों के मुताबिक, राहुल गांधी तीन और चार मई को अमेठी के विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाएं और रोड शो करेंगे। राहुल की बहन और कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी पहले ही तीन दिन से अमेठी में डेरा डाल कर भाई के पक्ष में व्यापक प्रचार अभियान चला रही हैं।
अमेठी में सात मई को मतदान होना है। यहां पांच मई की शाम से चुनाव प्रचार थम जाएगा।