लखनऊ,एजेंसी-28 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला करते हुए सोमवार को कहा कि मोदी का मतलब है ‘मैन ऑफ डिवाइडिंग इंडिया’। बाराबंकी में समाजवादी पार्टी (सपा) के चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘गुजरात मॉडल का डंका पीटने वाले मोदी का आप लोग मतलब समझ लीजिए। मोदी का अंग्रेजी में मतलब है ‘मैन ऑफ डिवाइडिंग इंडिया’। मोदी का मॉडल देश का बंटवारा करने का है। अगर गुजरात में सचमुच में विकास हुआ होता तो वह लोगों के सामने आता। गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी को भाजपा ने इस चुनावी समर में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया है, जबकि संविधान के प्रावधान को ध्यान में रखते हुए अन्य किसी भी दल ने ऐसा नहीं किया है। अखिलेश ने कहा कि गुजरात में दवाई, सिंचाई और पढ़ाई मुफ्त नहीं है और न ही वहां छात्रओं को कन्या विद्या धन व इंटर पास छात्रों को लैपटॉप मिलता है, जबकि उत्तर प्रदेश में ये सारी सुविधाएं दी गई हैं।’ यादव ने कहा कि गुजरात में उत्तर प्रदेश की तरह एक भी जनहित की योजना नहीं है। केवल विकास का झूठा प्रचार करके ‘गुजरात मॉडल’ का डंका पीटा जा रहा है। केंद्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनने की बात दोहराते हुए अखिलेश ने कहा कि इस बार गैर कांग्रेस और गैर भाजपा वाली तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी और सपा की इस सरकार के गठन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
Check Also
शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …