लखनऊ,खबर इंडिया नेटवर्क। पुराने लखनऊ स्थित मुफ़्ती गंज और मुसाहेब गंज मे रविवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चे के तमाम नेताओं ने यहाँ लखनऊ लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी और बीजेपी मे राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के लिये वोट मांगा। इन नेताओं ने यहाँ स्थित तमाम अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से बीजेपी और राजनाथ सिंह को वोट देने कि आपील की। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय तमाम लोगों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई।
कार्यक्रम में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के अलावा सैंकड़ो अल्पसंख्यकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। क्षेत्र के तमाम लोगों ने बीजेपी और राजनाथ सिंह को वोट देने का वादा किया। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के इस कार्यक्रम में कई नेता मौजूद रहे। एमएलसी विनोद पाण्डेय , तनवीर अहमद (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्प्संखयक मोर्चा बीजेपी), ग़ैरुल हसन रिज़वी(राष्ट्रीय महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा बीजेपी), तूरज ज़ैदी, आसिफ जमाँ रिज़वी ( सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी अल्पसंख्यक मोर्चा बीजेपी) व अन्य मौजूद रहे।