अमेठी,एजेंसी-26 अप्रैल। कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका वाड्रा अपने भाई राहुल गांधी के प्रचार के लिए अमेठी पहुंचीं, जहां एक ओर उन्होंने भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी पर निशाना साधा तो वहीं उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
प्रियंका ने कहा ये भाग जाएंगे
आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं ने प्रियंका से मुलाकात कर उनसे खराब सड़कों की शिकायत की। उनसे कहां कि गांवों में बिजली नहीं आती है आप कुछ करिए। प्रियंका गांधी ने आप कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें आश्वासन दिया। प्रियंका के आश्वासन के बाद आम आदमी के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांदी जिंदाबाद और प्रियंका गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए।
प्रियंका वाड्रा ने स्मृति ईरानी पर नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा कि चांदनी चौक से चुनाव लड़ने के बाद वो कभी लौटकर वहां नहीं गईं। जो चांदनी चौक से चुनाव लड़ी थीं, क्या वो चांदनी चौक दुबारा गईं? चांदनी चौक से चुनाव लड़ने के बाद वो कभी लौटकर वहां नहीं गईं।