वाराणसी,एजेंसी-23 अप्रैल। आम आदमी पार्टी (आप) नेता अरविंद केजरीवाल ने वाराणसी लोकसभा सीट से अपना पर्चा दाखिल कर दिया है.
केजरीवाल वाराणसी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को चुनौती दे रहे हैं. मोदी भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भी हैं.
केजरीवाल ने बुधवार को वाराणसी में एक रोड शो करने के बाद जिलाधिकारी कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया. रोड शो में हजारों की संख्या में लोग केजरीवाल के समर्थन में शामिल थे.
रोड शो के दौरान केजरीवाल ने मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.
वाराणसी से कांग्रेस ने स्थानीय नेता अजय राय को खड़ा किया है.