वाराणसी,एजेंसी-23 अप्रैल। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल बुधवार को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वह नामांकन से पहले रोड शो भी करेंगे।
केजरीवाल का रोड शो सुबह 11 बजे लाहुराबीर चौराहे से शुरू होगा। केजरीवाल चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा को माला पहनाएंगे। उसके बाद उनका काफिला शहर के विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए कचहरी पहुंचेगा।
आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल के रोड शो के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पार्टी का कहना है कि केजरीवाल का रोड शो सादगीपूर्ण होगा। केजरीवाल खुली जीप में सवार होकर रोड शो पर निकलेंगे।
नरेन्द्र मोदी इस सीट से अपना नामांकन गुरुवार को दाखिल करेंगे। यहां मतदान 12 मई को होगा।