Tuesday , 8 October 2024
Home >> Breaking News >> योगी व कलराज ने किया नामांकन

योगी व कलराज ने किया नामांकन


Kalraj
लखनऊ,एजेंसी-22 अप्रैल। योगी आदित्यनाथ ने दोपहर बाद 1़ 30 बजे अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर विधानसभा में भाजपा के सचेतक राधे मोहन दास अग्रवाल और गोरखपुर (ग्रामीण) से विधायक विजय बहादुर यादव सहित कई वरिष्ठ लोग मौजूद थे।
नामांकन के बाद आदित्यनाथ ने कहा कि इस बार भाजपा की बहुमत वाली सरकार बनेगी और देश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा।
उधर, भाजपा नेता कलराज ने दोपहर 12 बजे अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ रोड शो भी किया। कार्यकर्ताओं के उत्साह के बीच उन्होंने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर अपना पर्चा दाखिल किया।
कलराज के प्रस्तावकों में स्थानीय नेता प्रकाशमणि त्रिपाठी व सूर्य प्रताप शाही का नाम भी शामिल किया गया था। ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि त्रिपाठी और शाही, कलराज से नाराज चल रहे हैं लेकिन दोनों नेताओं ने कलराज के नामांकन में पहुंचकर अफवाहों पर विराम लगा दिया।
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कलराज ने कार्यकर्ताओं से कहा, “मैं आप लोगों से अपील करना चाहूंगा कि अपना उत्साह बनाएं रखें और ज्यादा से ज्यादा ‘कमल’ को जिताकर संसद में भेजें।”


Check Also

शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *