लखनऊ,एजेंसी-22 अप्रैल। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को करीब 1:20 बजे आजमगढ़ से अपना नामांकन किया। सपा प्रमुख मैनपुरी के साथ ही आजमगढ़ से भी लोकसभा के महासमर में उतर रहे हैं। मैनपुरी में 24 अप्रैल को मतदान होना है जबकि आजमगढ़ में अंतिम चरण में 12 मई को मत पड़ेंगे।
आजमगढ़ से आज अपना नामांकन करने से पहले मुलायम सिंह ने वाराणसी में बाबतपुर एयरपोर्ट के लाउंज में ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के वाराणसी से लोकसभा चुनाव में उतरने के कारण ही मुझे भी आजमगढ़ से चुनाव लडऩा पड़ रहा है।
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि नरेंद्र मोदी के वाराणसी में उतरने के कारण ही मैं आजमगढ़ से चुनाव लड़ने जा रहा हूं। नरेंद्र मोदी ने सपा को समाजवादियों के गढ़ में चुनौती दी है। हम उनकी चुनौती को स्वीकार करते हुए ही यहां मैदान में उतरे हैं। जब कोई समाजवादियों के घर में घुसकर चुनौती दे रहा है तो हमको भी माकूल जवाब देना है। इसके लिए आप सभी को तैयार रहना होगा।
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव मैदान में उतरी भारतीय जनता पार्टी को न तो बहुमत नहीं मिलने जा रहा और न ही नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन पाएंगे। अगर चमत्कार से बहुमत मिल भी गया तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे। भारतीय जनता पार्टी में कई छुपे रुस्तम हैं जो कि मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनने देंगे।
वहीं दूसरी ओर जौनपुर की मछलीसर सीट से अनीता रावत ने भी आज भाजपा से अपना नामांकन दाखिल किया है। इस सीट से पार्टी की ओर से पहले राम?चरित्र निशाद ने नामांकन किया था लेकिन उनकी जाति पर उठे सवाल के बाद आशंका जताई जा रही थी कि उनका नामांकन रद हो सकता है। लिहाजा पार्टी ने एहतियातन रावत से भी नामांकन दाखिल करवाया है जिससे सीट हाथ से न निकल सके।
Check Also
शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …