नई दिल्ली,एजेंसी-21 अप्रैल। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी अब भविष्य में भी तमिलनाडु में अकेले ही रहेगी और जनता की पसंद की सरकार लाएगी। चेन्नई से लगभग 520 किलोमीटर दूर एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, “चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उत्साह के साथ काम करते देखकर मुझे गर्व है।”
गांधी ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि आम चुनाव में अकेले मैदान में होने के बावजूद पार्टी जोरदार चुनौती पेश कर रही है। लंबे समय तक कांग्रेस का राज्य में एआईएडीएमके या डीएमके के साथ गठबंधन रहा। इस बार राज्य में कोई भी दल कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए इच्छुक नहीं हुआ। यही नहीं लंबे समय से सहयोगी रहा डीएमके श्रीलंका में तमिलों के मुद्दे को लेकर संप्रग से अलग हो गया।
राहुल ने कहा कि राज्य की पार्टियां केंद्र में सत्ता में नहीं आएंगी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एक गरीब समर्थक और धर्मनिरपेक्ष सरकार बनाने के लिए काम करना चाहिए।