Wednesday , 6 November 2024
Home >> Breaking News >> फिल्मी फ्राइडे – अब भूत लड़ेगा चुनाव

फिल्मी फ्राइडे – अब भूत लड़ेगा चुनाव


bhootnath
नई दिल्ली,एजेंसी-11 अप्रैल। लोकसभा चुनावों के शोर के बीच आज अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म ‘भूतनाथ रिट‌र्न्स’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देंगे। इस फिल्म का भी चुनावों का खास कनेक्शन है क्योंकि इसमें एक भूत चुनाव लड़ने की कोशिश करता है। वैसे बिग बी के लिए एक फायदे की बात यह रही कि आज ही के दिन रिलीज होने वाली रजनीकांत की 125 करोड़ की फिल्म ‘कोचडयान’ की रिलीज टल गई।
भूतनाथ की सीक्वल भूतनाथ रिट‌र्न्स चुनाव के प्रसंग पर आधारित है। एक भूत चुनाव लड़ना चाहता है और उसको क्या-क्या समस्याएं झेलनी पड़ती है, यही फिल्म का मुख्य विषय है। साथ ही फिल्म में यह भी बताया गया है कि भूत पब्लिक के साथ कैसे कनेक्ट करता है और जनता की किन समस्याओं को वह दूर करना चाहता है। मूल फिल्म से इस बार कुछ बदलाव किए गए हैं जिसमें निर्देशक के साथ निर्माता भी नए हैं, हालांकि रवि चोपड़ा प्रोडक्शंस का नाम फिल्म में सह-निर्माता के तौर पर जाएगा। फिल्म का निर्देशन किया है विज्ञापन की दुनिया के पहचाने नाम नितेश तिवारी ने जो चिल्लर पार्टी के सह-निर्देशक रह चुके हैं। फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन, पार्थो भालेराव, बोमन ईरानी और उषा जाधव। इसका संगीत दिया है मीट ब्रदर्स अंजान, यो यो हनी सिंह, राम संपत ने।


Check Also

मशहूर अभिनेता खेसारीलाल यादव के नए सांग ‘दुपट्टा कतल करे’ ने यूट्यूब पर मचाई धूम, देखें वीडियो

भोजपुरी सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता और गायक खेसारीलाल यादव के नए सांग ‘दुपट्टा कतल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *