सिल्चर,एजेंसी-9 अप्रैल। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को सांप्रदायिकता के मुद्दे पर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को बांटने और दंगों को बढ़ावा देने की राजनीति करती है।
राहुल बुधवार को असम के सिल्चर लोकसभा क्षेत्र के उधारबंद में स्थित राजीव गांधी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जासूसी प्रकरण पर राहुल ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री महिलाओं के पीछे पुलिस भेजते, हमारे मुख्यमंत्री ऐसे कार्यो में लिप्त नहीं है। हम देशभर में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 2,000 महिला पुलिस स्टेशनों का निर्माण करेंगे। उन्होंने कहा कि आपके स्थानीय मुद्दे हमारे मुद्दे हैं, हम इनके लिए संघर्ष करेंगे।
Check Also
शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …