वडोदरा,एजेंसी-9 अप्रैल। गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी बुधवार को यहां से नामांकन दाखिल करेंगे। मोदी के वडोदरा दौरे से जुड़ी हर जानकारी…
* मोदी के काफिले में गुजरात के कई बड़े नेता और मंत्री भी शामिल।
* मोदी के रोड शो में बड़ी संख्या मुस्लिम समुदाय के भी लोग।
* वह चाक-चौबंद सुरक्षा और समर्थकों के हुजूम के बीच खुली जीप में सवार होकर रोड शो कर रहे हैं।
* मोदी का रोड शो शुरू, कीर्ति स्तंभ से कलेक्ट्रेट रवाना हुए मोदी।
* कुछ ही देर में शुरू होगा मोदी का रोड शो।
* वडोदरा एयरपोर्ट पहुंचे मोदी, समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत।
* गांधीनगर से वडोदरा के लिए निकले मोदी।
* मोदी का मुकाबले कांग्रेस ने यहां से मधुसूदन मिस्त्री को मैदान में उतारा है, जबकि सुनिल दिगंबर आप के उम्मीदवार होंगे।
* एक चाय वाला किरण महिडा भी होगा मोदी के प्रस्तावकों में शामिल।
* वड़ोदरा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद मोदी सीधे कीर्ति स्तंभ जाएंगे। सुबह 10 बजे वहां से वडोदरा कलेक्ट्रेट के लिए उनका रोड शो शुरू होगा।
* मोदी पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वह वडोदरा के अलावा वाराणसी से भी चुनाव लड़ रहे हैं।
* वह पहले यहां रोड शो करेंगे और उसके बाद नामांकन दाखिल करेंगे।
* मोदी आज सुबह सवा नौ बजे वडोदरा पहुंचेंगे।