दिल्ली,एजेंसी-5 अप्रैल। जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी के भाई याहया बुखारी ने कहा कि मुसलमानों की कातिल तो कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियां हैं लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि भाजपा सामने से वार करती है और कांग्रेस पीछे से। अहमद बुखारी का कांग्रेस को समर्थन देना और देश के मुसलमानों से इस बात की अपील करना कि चुनाव में सिर्फ कांग्रेस को वोट दें बात को सांप्रदायिकता करार देते हुए याहया बुखारी ने कहा कि कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी झूठी हैं। याहया बुखारी ने शनिवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता में इस बात को साफ कर दिया कि वो कांग्रेस के साथ नहीं है और साथ ही अपने भाई अहमद बुखारी द्वारा लिए गए निर्णय से भी संतुष्ट नहीं है। मीडिया के माध्यम से सवाल करते हुए उन्होंने इस बात को भी पूछा कि आखिर ऐसे क्या कारण थे कि अहमद बुखारी और सोनिया गांधी की बैठक एक बंद कमरे में आयोजित की गई।
Check Also
शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …