नई दिल्ली,एजेंसी-4 अप्रैल | आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल पर शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक रोड शो के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया। आप समर्थकों ने हमलावर को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई की। बाद मे हमलावर को निकटवर्ती पुलिस थाने के हवाले कर दिया गया।
केजरीवाल ने बाद में कहा कि उनके ऊपर दक्षिणी दिल्ली में उस समय हमला हुआ, जब वह दक्षिणपुरी इलाके में आप के लिए वोट मांग रहे थे। केजरीवाल ने अपने समर्थकों से जवाबी हिंसक कार्रवाई न करने की अपील की। उन्होंने कहा, “हम सचाई और ईमानदारी के लिए लड़ रहे हैं.. उन्हें (हमारे आलोचकों) हम पर हमला करने दीजिए। हमें जवाबी हमला नहीं करना चाहिए।”