गाज़ियाबाद,एजेंसी-4 अप्रैल। राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर तो पहले दिन से ही उनके साथ प्रचार कर रही हैं। अब आर्यन बब्बर भी गाजियाबाद आ गए हैं और लोगों से मिल रहे हैं। राज बब्बर को जितना फायदा कार्यकर्ताओं से नहीं हो रहा, उतना फायदा खुद की स्टारडम और बेटे-बेटी की लोकप्रियता से हो रहा है। ये लोग चाहे जहां भी जाएं भीड़ जुट जाती है और स्वागत होने लगता है।