सासाराम (बिहार),एजेंसी-3 अप्रैल | कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यहां गुरुवार को कहा कि देश का शांति के साथ विकास कांग्रेस का लक्ष्य है। रोहतास जिले के सासाराम में लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के पक्ष में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने संतोष व्यक्त किया मीरा कुमार अपने पिता बाबू जगजीवन राम के रास्ते पर चलकर उनके अधूरे कार्यो को पूरा करने में लगी हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से बिहार में कांग्रेस की सरकार नहीं है, लेकिन बिहार के विकास के लिए केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन ने पिछले 10 वर्षो में बिहार को काफी धन दिया है। उन्होंने संप्रग सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि लोगों के रोजगार के लिए जहां सरकार ने मनरेगा लाया, वहीं लड़कियों की शिक्षा के लिए काफी कुछ किया गया। सोनिया ने कहा, “पिछले लोकसभा चुनाव में हमने जो वादे किए थे वे करीब-करीब पूरे किए गए हैं तथा इस चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में देश के सभी लोगों को स्वास्थ्य का अधिकार देने का वादा किया है, ताकि सभी लोगों को इलाज और दवा मुफ्त मिल सके।” सोनिया ने सासाराम संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी मीरा कुमार को मत देकर विजयी बनाने तथा अन्य क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के उम्मीदवारों को समर्थन देने की अपील की।