Thursday , 3 October 2024
Home >> Breaking News >> मनोवैज्ञानिक प्रचार कर रहे हैं जनरल सिंह : इलमी

मनोवैज्ञानिक प्रचार कर रहे हैं जनरल सिंह : इलमी


shazia
गाजियाबाद,एजेंसी-3 अप्रैल | पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी.के.सिंह के खिलाफ गाजियाबाद लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरीं आम आदमी पार्टी (आप) की नेता शाजिया इल्मी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर उनकी पार्टी के खिलाफ मनोवैज्ञानिक प्रचार करने का आरोप लगाया। पूर्व पत्रकार इल्मी ने कहा कि यही वजह है कि गाजियाबाद से भाजपा उम्मीदवार बनाए गए जनरल सिंह ने आप को राष्ट्र विरोधी करार दिया है।

इल्मी ने आईएएनएस से साक्षात्कार के दौरान यहां कहा कि इसी वजह से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आप के संस्थापक अरविंद केजरीवाल को पाकिस्तान का एजेंट करार दिया। उन्होंने कहा, “यह सिंह का मनोवैज्ञानिक चुनाव प्रचार है। क्या जनरल सिंह यह दावा करने की कोशिश कर रहे हैं कि वह ही एकमात्र देशभक्त हैं जिन्होंने भारतीय सेना को अपनी सेवाएं दी हैं?” आप की वेबसाइट पर भारत के विवादित मानचित्र दिखाए जाने के आरोप पर इल्मी ने कहा, “मोदी ने केजरीवाल को पाकिस्तान का एजेंट बताया है। यह भी उनका बदनाम करने का प्रचार है।”इल्मी ने कहा, “वास्तव में भाजपा आप की बढ़ती लोकप्रियता से चितित है। आप की वेबसाइट पर दिखाया मानचित्र वैसा ही है जैसा भाजपा के वेबसाइट पर है।” इल्मी यह दावा करती हैं कि लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुख्य प्रतिद्वंद्वी आप है और इसलिए वह आप के खिलाफ अफवाहें फैला रही है।


Check Also

PM मोदी श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती पर एक खास स्मारक सिक्का करेंगे जारी…

 पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125 वीं जयंती के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *