लखनऊ,एजेंसी-2 अप्रैल। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार कहा कि अमेठी में महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए उठाए गए कदमों की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता वरुण गांधी द्वारा तारीफ किए जाने से उन्हें खुशी हुई है।
रायबरेली में नामांकन करने आईं मां सोनिया गांधी के साथ आए राहुल ने कहा, ”मुझे खुशी है कि अमेठी में कृषि, शिक्षा और महिलाओं के सशक्तीकरण को लेकर मेरे द्वारा किए गए कामों की वरुण ने तारीफ की।”
राहुल ने कहा कि, ”हमने अमेठी में ‘एजुकेशन हब’ बनाया। दूरगामी सोच के साथ हमने वहां किसानों के लिए फूड पार्क बनाया। महिलाओं को शसक्त करने के लिए स्वयं सहायता समूह बनाए।”
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ”अमेठी में हम योजनाबद्घ ढंग से दृढ़ता के साथ काम कर रहे हैं। अमेठी को लेकर वरुण जो कह रहे हैं वह सही है।”
इससे पहले अमेठी के पड़ोसी जिले सुल्तानपुर में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे राहुल के चचेरे भाई वरुण गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ”अमेठी में महिलाओं को स्वावलंबी और सशक्त बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों का निर्माण करना राहुल का सराहनीय कदम है।”