लखनऊ,एजेंसी-31 मार्च। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह पांच अप्रैल को लखनऊ लोकसभा सीट के लिए नामांकन भरेंगे। इससे पहले उनके सात अप्रैल को नामांकन भरने की खबर थी, लेकिन ज्योतिषीय गणना के चलते इस तिथि को पहले कर दिया गया।
इस बाबत जानकारी देते हुए यहां से पार्टी के सांसद लालजी टंडन के मुताबिक राजनाथ नामांकन भरने से पहले पार्टी ऑफिस जाएंगे इसके बाद वह डीएम आफिस में जाकर अपना नामांकन भरेंगे। टंडन ने लखनऊ की सीट पार्टी अध्यक्ष के लिए खाली की है। जबकि राजनाथ गाजियाबाद लोकसभा सीट को छोड़कर इस बार लखनऊ से चुनाव लड़ रहे हैं। गाजियाबाद से भाजपा ने पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह को मैदान में उतारा है।
Check Also
PM मोदी श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती पर एक खास स्मारक सिक्का करेंगे जारी…
पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125 वीं जयंती के …