लखनऊ,एजेंसी-29 मार्च। उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस ने कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी इमरान मसूद को भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने मसूद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि मसूद को सुबह साढ़े चार बजे गिरफ्तार कर देवबंद पुलिस थाने लाया गया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सहारणपुर में आयोजित होने वाली रैली से कुछ घंटे पहले मसूद को गिरफ्तारी हुई है।
इससे पहले चुनाव आयोग ने भी मसूद के अभद्र भाषण पर कड़ा रूख दिखाते हुए इस पूरे घटनाक्रम की जांच का आदेश दिया था1 देवबंद में बुधवार को एक चुनावी सभा के दौरान मसूद ने कहा उत्तर प्रदेश गुजरात नहीं है। गुजरात में मुसलमानों की आबादी कुल जनसंख्या का महज चार प्रतिशत है जबकि में यह 22 प्रतिशत है1 मैं नरेंद्र मोदी के खिलाफ लडूंगा और उनके विरूद्ध लडऩे का तरीका मुझे पता है। बाद में उन्होंने मोदी के टुकड़े-टुकडे करने की धमकी भी दी।
जिला पुलिस ने देवबंद थाने में मसूद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता आईपीसी) की धारा 153 (ए)295 ए) 504, 506 और जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 125 तथा अनुसूचित जाति एवं
जनजाति अधिनियम की धारा 3(1)(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है1 गौरतलब है कि श्री मसूद ने बाद में इसके लिए माफी मांग ली थी।