मेरठ,एजेंसी-28 मार्च। मेरठ में कांग्रेस उम्मीदवार नगमा की जनसभा के दौरान हंगामा होने की जानकारी मिली है। नगमा ने पहले हंगामा कर रहे लोगों को शांत करने की कोशिश की लेकिन जब हंगामा नही रुका तो वह बीच में ही जनसभा छोड़ कर चली गईं।
कुछ लोगों का कहना है कि नगमा के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ की कोशिश की जिस पर नगमा ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद ही वहां हंगामा हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के थाना देहली गेट के जलीकोठी इलाके में गुरुवार देर शाम नगमा की चुनावी जनसभा थी। नगमा को देखने और सुनने के लिए लोंगो की भारी भीड़ जमा थी। इसी दौरान वहां हंगामा हो गया।