Tuesday , 8 October 2024
Home >> Breaking News >> IPL नहीं खेल पाएंगे CSK, राजस्थान रॉयल्स!

IPL नहीं खेल पाएंगे CSK, राजस्थान रॉयल्स!


Sports
नई दिल्ली,एजेंसी-27 मार्च। 16 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल-7 में खेलने को लेकर आईपीएल विजेता चेन्नई सुपरकिंग और राजस्थान के खेलने पर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल, देश की शीर्ष अदालत ने फिक्सिंग मामले के चलते दोनों ही टीमों से कहा है कि वे अगला आईपीएल नहीं खेलें।

इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने गुरुवार को एक और सुझाव दिया है कि बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवासन तत्काल अध्यक्ष पद छोड़ें और यह जिम्मेदारी सुनील गावसकर संभालें। इस मामले में शीर्ष अदालत ने बोर्ड से शुक्रवार तक जवाब मांगा है। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट में आईपीएल में हुए स्पॉट फिक्सिंग मामले की सुनवाई के दौरान टीम इंडिया के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी का नाम भी सामने आया है।

दो घंटे से ज्यादा समय से चल रही सुनवाई में याचिकाकर्ता के वकील हरीश साल्वे ने कप्तान धोनी का नाम लिया और कहा कि उन्होंने स्पॉट फिक्सिंग के ‌लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित मुकुल गुदग्ल कमेटी के सामने धोनी ने झूठ बोला था। साथ ही उन्होंने कहा कि चेन्‍नई सुपर किंग्स (सीएसके) को आईपीएल से सस्पेंड कर दिया जाना चाहिए।


Check Also

7 सितंबर को भारतीय टीम की टी20 वर्ल्ड कप टीम का होगा ऐलान, इशान किशन, पृथ्वी शॉ और एक स्पिनर रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में जाएंगे UAE

भारतीय क्रिकेट टीम, किन खिलाड़ियों के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *