नई दिल्ली,एजेंसी-24 मार्च। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने वाराणसी से चुनाव लड़ने की संभावना पर कहा है कि अगर पार्टी चाहेगी तो मैं नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लडूंगा। दिग्विजय के अनुसार हमने मोदी के विकास मॉडल के दावों को सही परिप्रेक्ष्य में रखा है। उन्होने मोदी की लोकप्रियता का श्रेय मीडिया को दिया और कहा कि वह इतने बड़े नेता नहीं हैं जितना की आप (मीडिया) सबने उन्हें बना दिया है। वहीं आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने ऐलान कर दिया है कि अरविंद केजरीवाल वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी। गौर हो कि केजरीवाल वाराणसी में रैली करने वाले हैं, जिसमें वह चुनाव लड़ने के लिए जनता की राय लेंगे लेकिन सिसोदिया के बयान के बाद केजरीवाल का वाराणसी से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। अगर ऐसा होता है तो केजरीवाल, मोदी और दिग्विजय तीन चर्चित चेहरे चुनावी मैदान में होंगे। यह ध्यान देने योग्य है कि केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव शीला दीक्षित के खिलाफ लड़ा था, बतौर मुख्यमंत्री 49 दिनों तक अपनी सेवाएं देने के बाद उन्होने 14 फरवरी को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से ही उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की आशंका लगाई जा रही थी, हालांकि केजरीवाल ने कई बार इसका खंडन किया और आम चुनाव में न लड़ने की बात कही, पर अब उनका लड़ना तय माना जा रहा है।
Check Also
शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …